भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया। तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर से उन्होंने यूएई के ओपनर अलीशान शराफू को क्लीन बोल्ड कर दिया। लंबे समय बाद बुमराह ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में विकेट झटका और दिखा दिया कि क्यों उन पर पूरी टीम का भरोसा टिका रहता है।
एशिया कप 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अपना आगाज धमाकेदार अंदाज़ में किया। बुधवार(10 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
नई गेंद लेकर मैदान पर उतरे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या। हालांकि पांड्या और स्पिनर्स अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ एक-एक ओवर फेंका, लेकिन बुमराह ने पावरप्ले में पूरे तीन ओवर का स्पेल डालकर यूएई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और भारत को पहली सफलता दिलाई।