बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर फैसला लेना आसान नहीं था। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम, जिसकी अगुवाई नितिन पटेल कर रहे हैं, ने बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर गेंद अगरकर के पाले में डाल दी और कहा गया कि बुमराह की लेटेस्ट स्कैन रिपोर्ट्स में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वो अभी तक पूरी रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। चूंकि टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक हफ्ता बचा था, इसलिए सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।
बुमराह को बचाने की जरूरत सिर्फ उनके गेंदबाज होने की वजह से नहीं थी – इसमें कोई शक नहीं कि वो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं – बल्कि उनकी कप्तानी संभावनाओं की वजह से भी था। बीसीसीआई ने शायद लगभग तय कर लिया है कि बुमराह ही भारत के अगले टेस्ट कप्तान होंगे।
रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी का हो सकता है अंत
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रुप में अब और नहीं देखा जाएगा, और इंग्लैंड दौरे (जून-जुलाई 2025) के लिए बुमराह टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। सिलेक्टर्स का मानना था कि बुमराह को अभी पूरी लय में आने के लिए वक्त चाहिए, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी से ज्यादा फोकस IPL और फिर इंग्लैंड दौरे पर होगा।