24 फरवरी। भले ही पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शॉ ने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेटों से बुरी हार झेलनी पड़ी लेकिन इस हार का सबसे बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह साबित हुए।
जब से बुमराह ने चोट के बाद वापसी की है तब से उनकी गेंदबाजी औसत नजर आई है जो हर क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैन्स को चौंका रहा है। बुमराह की विफलता ने भारतीय क्रिकेट टीम के समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है। टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
वेलिंग्टन टेस्ट में बुमराह के खाते में केवल 1 विकेट दर्ज हुए जो निराशानजक है। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी तो वहीं दूसरी ओर बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का असफल होना बेहद ही निराशाजनक बात रही। चोट से वापसी करने के बाद बुमराह का यह पहला टेस्ट सीरीज है।