न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली 10 विकेटों से बुरी हार का सबसे बड़ा कारण 'बुमराह' साबित हुए!
24 फरवरी। भले ही पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शॉ ने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेटों से बुरी हार झेलनी पड़ी लेकिन इन सबसे बड़ा हार का कारण जसप्रीत बुमराह साबित हुए। जब से
24 फरवरी। भले ही पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शॉ ने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेटों से बुरी हार झेलनी पड़ी लेकिन इस हार का सबसे बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह साबित हुए।
जब से बुमराह ने चोट के बाद वापसी की है तब से उनकी गेंदबाजी औसत नजर आई है जो हर क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैन्स को चौंका रहा है। बुमराह की विफलता ने भारतीय क्रिकेट टीम के समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है। टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Trending
वेलिंग्टन टेस्ट में बुमराह के खाते में केवल 1 विकेट दर्ज हुए जो निराशानजक है। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी तो वहीं दूसरी ओर बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का असफल होना बेहद ही निराशाजनक बात रही। चोट से वापसी करने के बाद बुमराह का यह पहला टेस्ट सीरीज है।
इससे पहले वनडे और टी-20 मैच खेलकर बुमराह ने वापसी की लेकिन उनकी गेंदबाजी वो धार नजर नहीं आ रहा जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बुमराह ने साल 2020 में अबतक वनडे, टेस्ट और टी-20 को मिलाकर 15 मैच खेले हैं और 10 विकेट लेने में सफलता पाई है।
आपको बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली। यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है। 29 फरवरी को सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
#bumrah in 2020 till now#NZvIND pic.twitter.com/qvv9rrrMeX
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 24, 2020
#bumrah #INDvsNZ #NZvIND Bumrah clearly off Colour in this Nz Series,In this test he is not beating the batsmen also , worrying Signs ,Hope he can come back pic.twitter.com/wdBURtx9VE
— Haji Nabirasool (@183e7c6ffe8f4e7) February 22, 2020
ODI Series Loss To NZ
— CriCkeT KinG (@imtheguy007) February 22, 2020
Virat Kohli Completely Finished
Jasprit Bumrah Looking Worse Than Abey Kuruvilla
U19 WC Loss To BAN
Kabbadi WC Final Loss To PAK
All Out For 165 in Test Match The Lowest First innings Score in NZ
February Hasn’t Been Friendly For India So Far#NZvIND