Jasprit Bumrah and Virat Kohli (Google Search)
मुंबई, 13 जनवरी | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सभी प्रारूप में सबसे कुशल गेंदबाज बताया है। कोहली ने कहा है कि बुमराह बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को निशाना बनाने से नहीं डरते। भारत को मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलना है।
मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, "मेरे लिहाज से बुमराह इस समय किसी भी प्रारूप में सबसे कुशल गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ खेलना, वह नेट्स में भी मैच जैसी ऊर्जा लाते हैं। वह हमारे सिर और पसलियों को निशाना बनाने से नहीं चूकते।"
बुमराह ने श्रीलंका सीरीज से चोट के बाद वापसी की है।