मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक छोटी सी चिंता की खबर है। टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे। दरअसल, बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबरने में जुटे हैं और फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रिकवरी कर रहे हैं।
नई आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन बुमराह उस मैच में नजर नहीं आएंगे। बुमराह को ये चोट इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी। इसके चलते वो हाल ही में खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे, जिसे भारत ने जीत लिया।
बुमराह की ये पहली बड़ी बैक इंजरी है मार्च 2023 में हुई सर्जरी के बाद। जनवरी में जब भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का ऐलान हुआ था, तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा था कि बुमराह को BCCI की मेडिकल टीम ने कम से कम पांच हफ्ते का आराम दिया है। फरवरी में वो बेंगलुरु में स्कैन के लिए भी गए थे, लेकिन पूरी तरह सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें फाइनल टीम में नहीं चुना गया।