नई दिल्ली, 24 सितम्बर | भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का मानना है कि विराट कोहली को घर में होने वाले टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए। बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 62 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने यह भी टेस्ट विदेशों में खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुमराह की घर में पहली टेस्ट सीरीज होगी।
चेतन ने अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "मुझे लगता है कि बुमराह को भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में आराम देना चाहिए। हमें उनकी तरह की प्रतिभा को बर्बाद नहीं करना चाहिए। वह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, हमें उन्हें इस तरह की परिस्थति में आजमाना नहीं चाहिए।"
उन्होंने कहा, "विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है और बुमराह भारत की रणनीति का अहम हिस्सा हैं। इस बात को साबित करने की कोई जरूरत नहीं है कि बुमराह भारत में भी विकेट ले सकते हैं। अंतत: हमें जीत चाहिए और अंक हासिल करने हैं।"