Jasprit Bumrah Record: हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने वसीम अकरम और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब एशिया से बाहर इन तेज़ और उछाल भरी पिचों पर सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने का गौरव उनके पास है। रिकॉर्ड क्या है, ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
हेडिंग्ले में 17 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शनिवार को दूसरे दिन के दूसरे सेशन में गेंद संभालते हुए बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका दे दिया। अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ज़ैक क्रॉली को करुण नायर के हाथों स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा। फिर जब डकेट और पोप के बीच मजबूत साझेदारी बन रही थी, तब बुमराह ने डकेट की गिल्लियां बिखेर दीं और 122 रन की पार्टनरशिप का अंत किया।
बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का 32 साल पुराना रिकॉर्ड
बुमराह के इन दो विकेटों के साथ ही उनका SENA देशों में कुल विकेटों की संख्या 147 हो गई, जो किसी भी एशियाई गेंदबाज़ के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था, जिन्होंने SENA में 146 विकेट लिए थे।
Jasprit Bumrah goes past Wasim Akram to become the Asian pacer with the most Test wickets in SENA countries
— CRICKETNMORE (cricketnmore) June 21, 2025
Live #ENGvIND Scores https://t.co/CKqUeKkT95 pic.twitter.com/MbL2ZIWK5J