भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फ़ाइनल खेलने वाली है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास भी कर रही है और फैंस भी बड़ी गिनती में टीम इंडिया का अभ्यास सत्र देखने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जहां स्टेडियम के बाहर विराट कोहली एक फैन को ऑटोग्राफ़ दे रहे हैं।
जब कोहली इस फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे, तो इस फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में चिल्लाया 'बुरा न मानो होली है, बुरा न मानो कोहली है।' इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
When A Fan Said, "Bura Na Mano Holi Hai, Bura Na Mano Kohli Hai"
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) March 8, 2025
.
.#ViratKohli #ChampionsTrophy #INDvNZ @imVkohli pic.twitter.com/QvltxzG1nP
भारतीय टीम को फाइनल में कोहली से बहुत उम्मीदें हैं। वो फिलहाल अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा। कोहली ने आठ टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ़ 22 रनों की पारी से की थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच जीतने वाला शतक बनाया।