Advertisement

पहला टेस्ट: इंग्लैंड की दूसरी पारी में दमदार शुरुआत,लंच तक WI को मिली सिर्फ 1 विकेट

साउथैम्पटन, 11 जुलाई| इंग्लैंड ने यहां एजेस बाउल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने पहली

Advertisement
Rory Burns
Rory Burns (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 11, 2020 • 06:10 PM

साउथैम्पटन, 11 जुलाई| इंग्लैंड ने यहां एजेस बाउल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया था। इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड अभी वेस्टइंडीज के स्कोर के जवाब में 35 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 11, 2020 • 06:10 PM

मेजबान इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन के खेल की शुरुआत की। बर्न्सप ने 10 और सिब्ले ने अपनी पारी को पांच रन से आगे बढ़ाया। इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में 30 ओवरों में 64 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया।

Trending

दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए इंग्लैंड को ठोस शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। इस बीच लंच से कुछ समय पहले ही बर्न्स  वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज की गेंद पर जॉन कैम्पबैल के हाथों कैच आउट हो गए। बर्न्स  ने 104 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 42 रन बनाए।

बर्न्सम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जोए डेनली और सिब्ले ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड को लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। सिब्ले 123 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 और डेनली 13 गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से चेज को अब तक एकमात्र सफलता मिली है।

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले ही 318 रन पर आलआउट हो गई थी और उसे पहली पारी के आधार पर 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।

वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट ने 125 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 65, शेन डॉवरिक ने 115 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 61, रोस्टन चेज ने 142 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47, शामरह ब्रुक्स ने 39, जॉन कैम्पबैल ने 28, अल्जारी जोसेफ ने 18 और शाई होप ने 16 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक चार, जेम्स एंडरसन ने तीन, डोमिनिक बेन ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट लिया।
 

Advertisement

Advertisement