Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर, जोस बटलर ने जड़ा शतक और जैक  क्रॉले दोहरे शतक के करीब

जैक क्रॉले (नाबाद 186) और जोस बटलर (नाबाद 113) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने यहां द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 22, 2020 • 19:27 PM
Jos Buttler and Zak Crawley
Jos Buttler and Zak Crawley (Twitter)
Advertisement

जैक क्रॉले (नाबाद 186) और जोस बटलर (नाबाद 113) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने यहां द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 373 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 332 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन खेले शुरू होने के बाद 5.4 ओवरों का ही खेल हुआ था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा।

इस बाद फिर खेल शुरू हुआ और इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 336 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। क्रॉले ने 171 और बटलर ने 91 से आगे खेलना शुरू किया।

Trending


इस बीच बटलर ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 246 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है।

बटलर ने 210 गेंदों का सामना करने के बाद अब तक 12 चौके और दो छक्के लगाए हैं जबकि क्रॉले 315 गेंदें खेलने के बाद 22 चौके लगाएं हैं।

उनके अलावा रोरी बर्न्से ने छह, डॉम सिब्ले ने 22, कप्तान जोए रूट ने 29 और ओली पोप ने तीन रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और शाहीन शाह अफरीदी तथा नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement