आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से होगा। मैदान पर उतरने से पहले ही क्रिकेट गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि इस बार कौन सी टीम खिताब पर कब्जा जमाएगी। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार बताया है। क्लार्क का कहना है कि इस बार पैट कमिंस की अगुआई में SRH खिताब अपने नाम कर सकती है।
माइकल क्लार्क ने 'बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट' में बातचीत के दौरान कहा, "पिछले सीजन में फाइनल की हार से SRH ने काफी कुछ सीखा है। इस बार उनकी टीम पहले से ज्यादा मजबूत और संतुलित दिख रही है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम का बैलेंस शानदार है और बल्लेबाजी यूनिट भी गजब की फॉर्म में नजर आ रही है। मुझे लगता है, कमिंस ने टी20 क्रिकेट में भी अब खुद को एक लीडर के तौर पर साबित करना शुरू कर दिया है।"
दिल्ली और पंजाब को दी लंबा इंतजार करने की सलाह
क्लार्क ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को लेकर कहा कि इन दोनों टीमों को अभी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए और समय लगेगा। उनके मुताबिक, दिल्ली फिर से संघर्ष करती नजर आएगी जबकि पंजाब की टीम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अतिरिक्त दबाव होगा। क्लार्क ने कहा, "रिकी पोंटिंग की टीम पर काफी प्रेशर रहेगा। उन्हें टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करनी होगी, वरना फिर ट्रॉफी सपना ही रह जाएगी।"