Big Bash League 2019-20 (Google Search)
मेलबर्न, 25 जुलाई | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) प्रारूप में सुधार किया है और अब यह आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी। नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौके होंगे। फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और यह दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल आठ फवरी को होगा।
नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वालीफायर खेलेगी।
एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा। क्वालीफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी।