Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन,इसे मिल सकता है मौका

लंदन, 6 अगस्त | इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन कॉल्फ इंजुरी (पिंडली की चोट) के कारण लॉर्ड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ 14 अगस्त से होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पांच मैचों

Advertisement
James Anderson
James Anderson (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 06, 2019 • 03:31 PM

लंदन, 6 अगस्त | इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन कॉल्फ इंजुरी (पिंडली की चोट) के कारण लॉर्ड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ 14 अगस्त से होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पांच मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया ने अभी 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसने बर्मिघम में मेजबान टीम को 251 रनों से हराया था। एंडरसन उस मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 06, 2019 • 03:31 PM

कॉल्फ इंजुरी के कारण वह इलाज के लिए मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। वह बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन अब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 37 साल के एंडरसन लॉर्ड्स में नहीं खेल पाएंगे।

Trending

ईसीबी ने अपने बयान में कहा, "चोट के कारण वह रिहेबिलिटेशन के लिए जाएंगे। इसके लिए लंकाशायर और इंग्लैंड टीम के मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी। इसी के आधार पर हम उन्हें सीरीज में आगे खेलने के लिए मुक्त करेंगे।"

एंडरसन की जगह जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। आर्चर ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

Advertisement