WI vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 64.3 ओवर का सामना करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। इसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम पर कुल 254 रनों की बढ़त बना ली है।
ग्रेनाडा टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन के स्कोर पर 2 विकेट के नुकसान के साथ की थी जिसके बाद टीम के लिए कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई, जो कि इनिंग के 39.5 ओवर में कैमरून ग्रीन के आउट होने के साथ टूटी।
ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 123 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। बात करें अगर स्टीव स्मिथ की तो उन्होंने 119 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 71 रन जड़े। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 60 बॉल पर 39 रन और एलेक्स कैरी ने 27 बॉल पर नाबाद 26 दिन बनाकर टीम के लिए अच्छा योगदान किया।