Cameron Green In KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के आगामी सीजन के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन हो रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के लिए भयंकर बिडिंग वॉर देखने को मिली। गौरतलब है कि आखिर में ये बिडिंग वॉर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने जीती और 25 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम चुकाकर कैमरून ग्रीन को अपनी स्क्वाड में शामिल किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन से पहले अपने दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया था, जिन्होंने इसके बाद आईपीएल से अपने रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी। ऐसे में अब KKR को किसी भी हाल में उनकी रिप्लसमेंट ढूंढनी थी, जिसके लिए कैमरून ग्रीन बेस्ट प्लेयर थे।
यही वज़ह है, KKR ने ऑक्शन टेबल पर कैमरून ग्रीन के लिए मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी फ्रेंचाइज़ी से जमकर लड़ाई लड़ी और आखिरी में रिकॉर्ड 25.20 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। जान लें कि इसी के साथ अब कैमरून ग्रीन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज था, जिन्हें KKR ने ही साल 2024 के ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा था।