भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सिडनी में खेला जा रहा दूसरा अभ्यास मैच टीम इंडिया के लिए कई सारे सवाल लेकर आया है। एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धोखा देते हुए टीम की लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंडिया ए के लिए टॉप स्कोरर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे और शायद यही टीम की बल्लेबाजी की कहानी बयां करने के लिए काफी है। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए इस मैच में सबकुछ सही जा रहा था, लेकिन मैच के आखिरी कुछ पलों में कुछ ऐसा हुआ कि जिससे कंगारूओं को बड़ा झटका लगा है।
इंडिया ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शतक और दो विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के पहले टेस्ट से बाहर होने की आशंका है। दरअसल, इंडिया ए के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्द्धशतक लगाया और अपनी पारी से उन्होंने इंडिया ए को लड़ने लायक स्कोर दे दिया है। जब बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऑस्ट्रेलिया ए के लिेए कैमरून ग्रीन अपना सातवां ओवर करने के लिए आए।
ग्रीन के ओवर की पहली गेंद पर बुमराह स्ट्राइक पर थे और उन्होंने उस गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश की और गेंद सीधा कैमरून ग्रीन के हाथों से होती हुई उनके सिर पर जा लगी। जिसके बाद वो मैदान पर गिर पड़े और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज अपना बल्ला छोड़कर उनके पास गए और उनका हाल पूछा। हालात को देखते हुए मैदान पर फीजियो को बुलाया गया और आखिरकार ग्रीन को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
This is scary.
— Winston Saldanha #IStandWithFarmers (@Win_Saldanha001) December 11, 2020
I hope that Cameron Green is fine.pic.twitter.com/5pMDhr9GH8