X close
X close

17.50 करोड़ का खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से हुआ बाहर, ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

भारत के खिलाफ गुरुवार (9 फरवरी) से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का इस मुकाबले से...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2023 • 14:19 PM

भारत के खिलाफ गुरुवार (9 फरवरी) से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का इस मुकाबले से बाहर होना तय लग रहा है। स्टीव स्मिथ ने इसके संकेत दिए हैं।  

मंगलवार को मीडिया से बातचीत में स्टीव स्मिथ ने कहा, “ मुझे नहीं लगता कि उसने अभी तक तेज गेंदबाजी का सामना किया है इसलिए मैं यह कहने की हिम्मत कर सकता हूं कि वह नहीं खेलेगा।”

Trending


पहले माना जा रहा था कि ग्रीन सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। 

दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ग्रीन के दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। 

बता दें कि इस सीरीज में ग्रीन पर काफी नजरें रहनें वाली है। उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में भारी भरकम रकम मिली है। ग्रीन को इस सीजन के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। 

हेजलवुड-स्टार्क भी हो चुके हैं बाहर

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क पहले ही नागपुर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बाएं पैर में चोट के कारण वह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। स्टार्क बाएं हाथ में उंगली की चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।