भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है जहां से दोनों ही टीमें ये मैच जीत सकती हैं। पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की दरकार होगी जबकि उनके हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्दी से जल्दी ये 7 विकेट लेकर चैंपियन बनना चाहेगी। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की ये स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन चौथे दिन आखिरी सेशन में एक विवादित कैच ने मैच का रुख पलट दिया।
ये कैच भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का था जिसे कैमरुन ग्रीन ने पकड़ा था। दरअसल, जब भारतीय टीम 444 रनों का पीछा करने उतरी तो दोनों ओपनर्स तेजी से रन बना रहे थे लेकिन तभी 41 के स्कोर पर बोलैंड की गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा और गली में खड़े कैमरून ग्रीन ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि, ये कैच क्लीन था या नहीं ये देखने के लिए मैदानी अंपायर्स ने थर्ड अंपायर का रुख किया।
इसके बाद थर्ड अंपायर ने कई रिप्ले देखने के बाद शुभमन को आउट दे दिया लेकिन कई दिग्गजों और फैंस का मानना था कि गेंद ज़मीन पर भी टच हो गई थी इसलिए शुभमन को नॉटआउट दिया जाना चाहिए था। अब इस पूरे घटनाक्रम पर खुद कैमरुन ग्रीन ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि जब उन्होंने ये कैच पकड़ा था तो उन्हें क्या लगा था?