इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के आगामी सीजन के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन हो रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के लिए भयंकर बिडिंग वॉर देखने को मिली। गौरतलब है कि आखिर में ये बिडिंग वॉर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने जीती और 25 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम चुकाकर कैमरून ग्रीन को अपनी स्क्वाड में शामिल किया।
ग्रीन की काबिलियत की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनके लिए ज़ोरदार बोली लगाई लेकिन आखिरकार, KKR ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रीन को 25.20 करोड़ रु नहीं बल्कि 18 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि IPL ने पिछले साल एक नया 'मैक्सिमम फीस' नियम लागू किया था, ताकि फ्रेंचाइजी की उस चिंता को दूर किया जा सके कि कुछ विदेशी खिलाड़ी ज़्यादा पैसे कमाने के लिए सिर्फ़ मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर करते हैं।
इसलिए, IPL ने एक मैक्सिमम फीस नियम बनाया, जिसके तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज़्यादा का पेमेंट नहीं किया जा सकता। ये IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज़्यादा स्लैब था।