कैमरून ग्रीन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में वो आईपीएल फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस से ट्रेड होकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर में जा चुके हैं और वो आरसीबी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (17.50 करोड़) भी बन गए हैं लेकिन फिलहाल वो एक दूसरी वजह से लाइमलाइट में हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने शेफील्ड शील्ड 2023 के एक मैच में पकड़ा है।
क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस मैच के दूसरे दिन स्लिप्स में ग्रीन ने एक हाथ से ऐसा कैच पकड़ा जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। ग्रीन पहले भी टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई करिश्माई कैच पकड़ चुके हैं ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है लेकिन इस कैच को देखकर आप भी ग्रीन के फैन हो जाएंगे, इतना तय है।
ग्रीन ने क्वींसलैंड के बल्लेबाज गुरिंदर संधू के बल्ले का किनारा लगने के बाद ये कैच पहली स्लिप में पकड़ा। ग्रीन ने अपनी बाईं तरफ सुपरमैन स्टाइल में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Never in doubt! Another classic grab from Cam Green #SheffieldShield#PlayOfTheDay @MarshGlobal pic.twitter.com/xLCuYVaU6Q
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2023