VIDEO: कैमरून ग्रीन ने फिर से पकड़ा एक हाथ से करिश्माई कैच, कैच देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
कैमरून ग्रीन को आपने अक्सर कई शानदार कैच पकड़ते हुए देखा होगा और बात जब घरेलू क्रिकेट आती है तो भी उनकी इंटेनसिटी कम नहीं होती है इसका एक उदाहरण शेफील्ड शील्ड में देखने को मिला है।
ग्रीन ने क्वींसलैंड के बल्लेबाज गुरिंदर संधू के बल्ले का किनारा लगने के बाद ये कैच पहली स्लिप में पकड़ा। ग्रीन ने अपनी बाईं तरफ सुपरमैन स्टाइल में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Never in doubt! Another classic grab from Cam Green #SheffieldShield#PlayOfTheDay @MarshGlobal pic.twitter.com/xLCuYVaU6Q
Trending
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2023
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने ट्रेड के जरिए ग्रीन को 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस से लिया है। इस डील के साथ ही ग्रीन ना सिर्फ आरसीबी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं बल्कि वो आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Also Read: Live Score
मुंबई ने पिछले सीजन की नीलामी में ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो उस सीज़न में सबसे महंगी खरीदारी में से एक था। हालांकि, ग्रीन अपनी कीमत के साथ इंसाफ करने में असफल रहे थे और आईपीएल 2023 में 9.50 की इकॉनमी से 6 विकेट लेने के साथ ही बल्ले से 452 रन बनाए थे। अब जब वो आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं तो उनसे फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।