रविचंद्रन अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'शाहरुख खान के लिए CSK और GT दे देगी 12-13 करोड़'
रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इंडियन अनकैप्ड प्लेयर शाहरुख खान एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम पाने वाले हैं। उनका अनुमान है कि अश्विन को ऑक्शन में 12 से 13 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, अश्विन का मानना है कि इंडियन अनकैप्ड बल्लेबाज़ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जिन्हें उनकी टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रिलीज कर दिया है अब एक बार फिर ऑक्शन में 12 से 13 करोड़ रुपये में बिकने वाले हैं। अश्विन ने उन दो टीमों का नाम भी बताया है जो शाहरुख खान को पाने के लिए अपना पर्स खाली तक करने को तैयार हो सकती है।
अश्विन ने भविष्यवाणी की है कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाहरुख खान को पाने के लिए बड़ी जंग होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही टीमें एक विस्फोटक इंडियन प्लेयर अपनी टीम में चाहती है जो कि तूफानी अंदाज में रन बना सके। अश्विन के अनुसार इस रोल के लिए शाहरुख खान बेस्ट ऑप्शन हैं।
Trending
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से शाहरुख खान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच लड़ाई होते हुए देख रहा हूं। क्योंकि गुजरात ने आगामी सीजन से पहले अपने मिडिल ऑर्डर के अनुभवी फिनिशर हार्दिक पांड्या को छोड़ दिया है। ऐसे में उन्हें एक विस्फोटक प्लेयर की जरूरत है।’
Gujarat Titans Will have the biggest purse in the auction!#IPLretention Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #IPL2024 #Cricket pic.twitter.com/RKB5c9Aa32
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 27, 2023