Ravichandra ashwin
WTC Final: अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुन लेता, गेंदबाजी को तो छोड़ ही दीजिए: स्टीव वॉ
AUS vs IND WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि भारत ने ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की अंतिम एकादश से रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखकर बहुत बड़ी गलती की है। वह अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए ही चुन लेते, उनका शानदार गेंदबाजी कौशल तो दूर की बात है।
92 मैचों में 51.8 की स्ट्राइक-रेट से 474 विकेट के साथ, जिसमें 32 पांच विकेट की पारियां शामिल हैं, शीर्ष क्रम के टेस्ट गेंदबाज अश्विन को मार्की मुकाबले से बाहर रखा गया क्योंकि भारत ने चार तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए।