रविचंद्रन अश्विन अचानक इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बीच में ही हुए बाहर, BCCI ने बताया कारण (Image Source: BCCI)
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बीच में से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (16 फरवरी) को इसकी जानकारी दी।
बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “ पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस कठिन समय में बीसीसीआई और टीम पूरी तरह से अश्विन के साथ है।”
बोर्ड के बयान में आगे कहा गया “ बोर्ड इस वक्त अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करता है और मुश्किल वक्त में उनके साथ है। टीम इंडिया सभी फैन्स और मीडिया से उम्मीद करती है कि वो इस वक्त निजता का सम्मान रखेंगे’.