Advertisement

जेम्स एंडरसन-672 टेस्ट विकेट, क्या तोड़ पाएंगे मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट का रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन ने 176 टेस्ट मैचों में 261.15 की औसत से कुल 672 विकेट झटके हैं। मुथैया मुरलीधरन नंबर 1 गेंदबाज हैं जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में कुल 800 विकेट झटके हैं।

Advertisement
Cricket Image for Can James Anderson break Muttiah Muralitharan 800 wicket record
Cricket Image for Can James Anderson break Muttiah Muralitharan 800 wicket record (James Anderson (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 06, 2022 • 03:49 PM

जेम्स एंडरसन सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी की बेजान पिच पर खेले गए टेस्ट मैच में एंडरसन ने कुल 46 ओवर फेंककर 5 विकेट झटके। उम्र के इस पड़ाव पर जेम्स एंडरसन और भी ज्यादा घातक गेंदबाज बनकर उभरे हैं। 40 साल के जेम्स एंडरसन के बारे में कहा जाता था कि ये गेंदबाज केवल क्लाउड में या फिर इंग्लिश कंडिशन में विकेट लेने की काबिलियत रखता है। हालांकि, जेम्स एंडरसन ने इस बात को पूरी तरह से गलत साबित करके एशियाई पिचों पर भी अपना जलवा बिखेरा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 06, 2022 • 03:49 PM

भारत में जेम्स एंडरसन ने 13 मैच खेले जिसमें उनके खाते में 34 विकेट आए इसके अलावा श्रीलंका में भी उन्होंने 7 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। पिछले 10 सालों में जेम्स एंडरसन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाएंगे कि साल दर साल जेम्स एंडरसन पहली की तुलना में और ज्यादा बेहतर होते जा रहे हैं।

Trending

जेम्स एंडरसन की तुलना ओल्ड वाइन से भी की जा रही है। जेम्स एंडरसन ऐसी शराब जो जितनी पुरानी हो रही है उतनी ही ज्यादा बेहतर हो रही है। जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर की बात करें तो 40 साल के इस गेंदबाज ने 176 टेस्ट मैचों में 261.15 की औसत से कुल 672 विकेट झटके हैं। 

जेम्स एंडरसन केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं ऐसे में इस बात की संभावना है कि शायद एंडरसन श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दें। हालांकि, ऐसा करना जेम्स एंडरसन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहना वाला। मुरली से 128 टेस्ट विकेट दूर जेम्स एंडरसन को ऐसा करने के लिए कम से कम 4 साल टेस्ट क्रिकेट और खेलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे जसप्रीत बुमराह: 'मां एक दिन वो जूता मैं खरीद लूंगा', बेटे ने किया था रोती मां से वादा

जेम्स एंडरसन की फिटनेस को देखते हुए इस बात की संभावना बन रही है कि शायद एंडरसन ऐसा करने में कामयाब हो जाएं। फिलहाल जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर है। शेन वॉर्न के नाम 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement