IPL 2024: नंबर 10 पर बैठी RCB अभी भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं, जानें पूरा गणित
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आरबीसी को आठ मुकाबलों में से सात में हार का मुंह देखना पड़ा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम फिलाह पॉइंट्स
टॉप 4 में कैसे आ सकती है आरसीबी?
आरसीबी अगर अपने बाकी बचे छह मुकाबले जीत लेती है और साथ में अपना नेट रनरेट बेहतर करती है तो उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा। सभी छह मुकाबले जीतकर उसके 14 पॉइंट हो जाएंगे, ऐसे में अगर दूसरी टीमों के रिजल्ट उनके पक्ष में आते हैं तो आरसीबी के लिए यह पॉइंट शायद काफी हों।
Trending
आरसीबी का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जिसमें उसे जीत हासिल करनी होगी। वहीं उम्मीद करनी होगी की टॉप 3 में काबिज राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइजर्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे मुकाबलों में से ज्यादातर जीतें। आरसीबी को अपने बाकी बचे मैच हैदराबाद, गुजरात टाइटंस (दो मैच), पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं।
आरसीबी टॉप 3 में कैसे पहुंच सकती है?
हालांकि आरसीबी का टॉप 3 में पहुंचना असंभव सा लगता है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है। अगर टॉप 3 टीमें अपनी बाकी बचे मुकाबलों में से सिर्फ एक-दो मैच जीते और बाकी में करारी हार मिले।
अगर हैदराबाद से हारी तो क्या होगा?
Also Read: Live Score
अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को हार भी मिलती है तो उसके पास अधिकतम 12 पॉइंट जोड़ने का मौका होगा। अगर दूसरे रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक रहे थे यह पॉइंट भी आरसीबी के लिए काफी साबित हो सकते हैं।