वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 4 रन से मिली हार ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल के रास्ते को थोड़ा मुश्किल तो जरुर बना दिया है। अब हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए आगे के दोनों मुकाबले जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अगर भारत अगले दोनों मैच जीत लेता है, तो सेमीफाइनल की दौड़ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। लेकिन अगर एक भी मैच हारा, तो फिर सबकुछ बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत को एक और झटका लगा है। रविवार (19 अक्टूबर) को इंदौर में खेले गए 20वें लीग मैच में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदें अब थोड़ा मुश्किल मोड़ पर पहुंच गई हैं।
भारत को टूर्नामेंट में अब तक पांच में से तीन मैचों में लगातार हार मिली है। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उसके 4 अंक हैं। इंग्लैंड की यह जीत उसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा चुकी है। वहीं, भारत के लिए अब आने वाले दोनों मैच ‘करो या मरो’ जैसे होंगे।