Canada's Squad For T20 World Cup 2024 picked uncapped batter Kanwarpal Tathgur (Image Source: Google)
Canada's Squad For T20 World Cup 2024:कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम मे अनकैप्ड बल्लेबाज कंवरपाल तथगुर को मौका मिला है। तथगुर ने सिर्फ 8 लिस्ट ए मैच ही खेले हैं। साद बिन जफर को टीम का कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा टीम में गुयाना में जन्मे जेरेमी गॉर्डन को जगह मिली है, जिन्होंने कनाडा के लिए 2012 में डेब्यू किया था। 39 साल के ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट मे अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में खेला था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कलीम सना, 35 साल के रविंद्रपाल सिंह, ऑलराउंडर रयान पठान, हर्ष ठाकेर, निकोलस किर’न को भी जगह मिली है। दिलप्रीत बाजवा टीम के इकलौत खिलाड़ी है, जिसकी उम्र 30 साल से कम है।