13 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने अपनी टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें पसंदीदा टीम के तमगे को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है और रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल पर ध्यान लगाए रख मैदान पर उतरना है। बीबीसी ने बेलिस के हवाले से लिखा, "हम बाहरी तत्वों को नहीं सुन सकते चाहे वो अच्छे हों या बुरे। हमारे पास अभी भी काम है और हमें एक बड़े मैच से गुजरना है।"
कोच ने कहा, "सेमीफाइनल मैच के बाद हमने ड्रेसिंग रूम में बात की थी और यह एहसास किया था कि अभी तक हमने कुछ जीता नहीं है। ऐसी काफी बातें चल रही हैं कि हमारी टीम पसंदीदा टीम है।"
एक समय ऐसा था कि इंग्लैंड का सेमीफाइल में जाना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन टीम ने भारत और न्यूजीलैंड को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर एकतरफा मुकाबले में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हरा चौथी बार फाइनल में कदम रखा।