Advertisement

IPL 2021: 'ऐसे ही नहीं धोनी सबके थाला है', आईपीएल स्थगित होने के बाद कैप्टन कूल के इस फैसले ने जीता सबका दिल

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथी खिलाड़ियों के अपने-अपने घर लौटने के बाद ही घर रवाना होंगे। आईपीएल की कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए

Advertisement
Cricket Image for Captain Cool Ms Dhonis Decision Won Everyones Heart After Ipl Postponement To Reac
Cricket Image for Captain Cool Ms Dhonis Decision Won Everyones Heart After Ipl Postponement To Reac (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 07, 2021 • 07:37 AM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथी खिलाड़ियों के अपने-अपने घर लौटने के बाद ही घर रवाना होंगे।

IANS News
By IANS News
May 07, 2021 • 07:37 AM

आईपीएल की कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी ने कहा कि वह टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने तथा अन्य भारतीय खिलाड़ियों के घर पहुंचने के बाद यहां से रवाना होंगे।

Trending

धोनी ने वर्चुअल बैठक में कहा कि विदेशी खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को घर जाने के लिए प्राथमिकता मिलनी चाहिए क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में हो रहा था। आईपीएल के आयोजक टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद यह सुनिष्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ी और सहायक स्टाफ सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच जाएं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव और श्रीलंका भेजने की तैयारी कर रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई हुई है।

Advertisement

Advertisement