16 भुजाओं वाली माता का आर्शीवाद लेने देवड़ी मंदिर पहुंचे कैप्टन कूल, देखें VIDEO
MS Dhoni IPL: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल में अपने जलवे बिखरने को तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स ने माही को इस साल 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
MS Dhoni IPL: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल में अपने जलवे बिखरने को तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने माही को इस साल 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, लेकिन आईपीएल से पहले धोनी माता का आर्शीवाद लेते नज़र आ रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने रांची के घर में मौजूद हैं और इस बीच वो 700 साल पुराने देवड़ी माता के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। धोनी वहां पूर्जा अर्चना कर रहे थे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब धोनी देवड़ी मंदिर या किसी दूसरे मंदिर में भगवान का आर्शीवाद लेने पहुंचे हो, इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया है। खासकर देवड़ी मंदिर से धोनी का खास लगाव हैं और वो इस मंदिर में कई अहम मौकों से पहले पूर्जा अर्चना करने आए हैं।
Trending
वहीं बात करें अगर देवरी माता मंदिर की, तो इस प्राचीन मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। इस मंदिर के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देशों-विदेशों में भी हैं। यहां पर काली माता की एक मूर्ति हैं जिसकी आठ नहीं बल्कि सौलह भुजाएं हैं। वहीं बात करें धोनी की तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें वो आईपीएल से पहले बल्ला थामे बैटिंग प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे थे।
.@msdhoni former captain of the Indian cricket team reached Dewri Temple in Ranchi. The main attraction of this ancient Temple is, 700 year old murti of the Goddess Durga, Kali. The murti have 16 hands (Normally Goddess Durga has 8 Hands). @msdfansofficial #Dhoni pic.twitter.com/k7gqQLMiQv
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) February 14, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आईपीएल ऑक्शन से पहले धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। जिसके बाद उन्होंने ऑक्शन टेबल पर उन्होंने रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत, एन जगदीशन, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा को खरीदकर टीम में शामिल किया है।