Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान दिलशान ने बल्ले से 'बरपाया' इंग्लैंड पर कहर, श्रीलंका लेजेंड्स को मिली 6 विकेट से जीत

कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 61 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत श्रीलंका लेजेंड्स टीम ने शनिवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने छठे मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स को 6 विकेट से...

IANS News
By IANS News March 14, 2021 • 22:08 PM
Advertisement

फिल मस्टर्ड (0) पारी की पहली गेंद पर ही बोल्ड कर दिए गए। मस्टर्ड को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने बोल्ड किया। इसके बाद दिलशान ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में पहले उस्मान अफजल (1) और फिर कप्तान केविन पीटरसन (1) को चलता किया।

डारेन मैडी (2) का विकेट 8 के कुल योग पर गिरा जबकि दिशान ने ओवैश शाह (6) को 22 के कुल योग पर चलता किया। इसके बाद टाटन और क्रिस स्कोफील्ड (9) ने छठे विकेट के लिए 16 रनो की साझेदारी की।

Trending


टाटन का विकेट 38 के कुल योग पर गिरा जबकि स्कोफील्ड 54 रनों पर आउट हुए। इसके बाद ट्रेमलेट ने खुलकर हाथ दिखाई और तीन शानदार छक्कों के साथ न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि अपनी टीम को मजबूती देने की भी कोशिश की।

ट्रेमलेट हालांकि इस प्रयास में नाकाम रहे क्योंकि 65 के कुल योग पर रंगना हेराथ ने उन्हें बोल्ड कर दिया। जेम्स ट्रेडवेल ने 8 रन बनाए जबकि मैथ्यू होगार्ड चार तथा मोंटी पनेसर तीन रनों पर नाबाद लौटे।

श्रीलंका की ओर से दिलशान ने चार ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिए जबकि हेराथ ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। गौर करने वाली बात यह है नौ में से श्रीलंका के सात बल्लेबाज रन आउट हुए।



Cricket Scorecard

Advertisement