बांग्लादेश और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार (9 जुलाई) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शेर-ए-बांग्ला, ढाका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर आसानी से 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया। इंडियन बॉलिंग अटैक के सामने मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए और उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शोरना एक्टर ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ रानी बोरमोन ने (22) और सोभना मोस्टरी (23) ने 20 रनों से ज्यादा की पारी खेली। इस दौरान भारत के लिए पूजा वस्त्राकर, मिन्नु मनी और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।