Advertisement
Advertisement
Advertisement

BAN-W vs IND-W 1st T20I: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा पचासा, भारत ने बांग्लादेश को हराकर 7 विकेट से जीता मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की है।

Advertisement
BAN-W vs IND-W 1st T20I: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा पचासा, भारत ने बांग्लादेश को हराकर 7 विकेट से जीता मै
BAN-W vs IND-W 1st T20I: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा पचासा, भारत ने बांग्लादेश को हराकर 7 विकेट से जीता मै (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 09, 2023 • 04:26 PM

बांग्लादेश और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार (9 जुलाई) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शेर-ए-बांग्ला, ढाका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर आसानी से  7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 09, 2023 • 04:26 PM

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया। इंडियन बॉलिंग अटैक के सामने मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए और उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी।

Trending

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शोरना एक्टर ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ रानी बोरमोन ने (22) और सोभना मोस्टरी (23) ने 20 रनों से ज्यादा की पारी खेली। इस दौरान भारत के लिए पूजा वस्त्राकर, मिन्नु मनी और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

बांग्लादेश की इनिंग समाप्त होने के बाद भारत के सामने 115 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम की पारी के पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिगेज भी महज 11 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने टीम को संभाला।

मंधाना 34 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कप्तान कौर ने 35 गेंदों पर नाबाद 54 रन ठोककर यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलवाई। कप्तान कौर ने अपनी अर्धशतकीय इनिंग में 6 चौके और 2 बड़े छक्के लगाए। इसी के साथ अब भारतीय टीम टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

भारतीय टीम - स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, बरेड्डी अनुषा, मिन्नू मणि

Also Read: Live Scorecard

बांग्लादेश टीम - निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी,  शोर्ना अख्तर, मारूफा अख्तर, शोभना मोस्तरी, शाथी रानी, सुल्ताना खातून, राबेया

Advertisement

Advertisement