भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हरा दिया है। केएल राहुल की टीम ने पांचवें दिन पहले सेशन में बांग्लादेश के आखिरी कुछ विकेट लेकर जीत की औपचारिकता पूरी की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के बाद केएल राहुल काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की काफी तारीफ भी की।
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'हम यहां कुछ समय से खेल रहे हैं। वनडे सीरीज उस तरह से नहीं गई जैसी हम चाहते थे, नतीजे हमारे मुताबिक नहीं रहे। ये महत्वपूर्ण था कि हम आए और टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। ये कड़ा मुकाबला था और हमें इस जीत के लिए सच में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हमें खुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। ये पिच सपाट हो गई थी, इससे हमें चिंता नहीं हुई लेकिन ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे और आसानी से रन बना रहे थे। पहले तीन दिन रन बनाना काफी मुश्किल था।'
आगे बोलते हुए कैप्टन राहुल ने कहा, 'ये धीमी पिच थी, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान था। जिस तरह से उनके सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसने हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर दी और हम जानते थे कि हमें अपने विकेटों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। यहां तक कि जब साझेदारी चल रही थी, तब भी हमारी तीव्रता बहुत अधिक थी। हमने कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट खेला है और हम जानते हैं कि कोई भी जीत आसान नहीं होती। हमने पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिस स्थिति से हम 400+ तक पहुंचे थे, वो बल्लेबाजों द्वारा किया गया शानदार काम था।'