Advertisement

बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद केएल राहुल ने कहा- 'अब कुछ दिन आराम करेंगे'

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए।

Advertisement
Cricket Image for बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद केएल राहुल ने कहा- 'अब कुछ दिन आराम करेंगे'
Cricket Image for बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद केएल राहुल ने कहा- 'अब कुछ दिन आराम करेंगे' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 18, 2022 • 11:43 AM

भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हरा दिया है। केएल राहुल की टीम ने पांचवें दिन पहले सेशन में बांग्लादेश के आखिरी कुछ विकेट लेकर जीत की औपचारिकता पूरी की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के बाद केएल राहुल काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की काफी तारीफ भी की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 18, 2022 • 11:43 AM

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'हम यहां कुछ समय से खेल रहे हैं। वनडे सीरीज उस तरह से नहीं गई जैसी हम चाहते थे, नतीजे हमारे मुताबिक नहीं रहे। ये महत्वपूर्ण था कि हम आए और टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। ये कड़ा मुकाबला था और हमें इस जीत के लिए सच में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हमें खुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। ये पिच सपाट हो गई थी, इससे हमें चिंता नहीं हुई लेकिन ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे और आसानी से रन बना रहे थे। पहले तीन दिन रन बनाना काफी मुश्किल था।'

Trending

आगे बोलते हुए कैप्टन राहुल ने कहा, 'ये धीमी पिच थी, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान था। जिस तरह से उनके सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसने हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर दी और हम जानते थे कि हमें अपने विकेटों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। यहां तक कि जब साझेदारी चल रही थी, तब भी हमारी तीव्रता बहुत अधिक थी। हमने कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट खेला है और हम जानते हैं कि कोई भी जीत आसान नहीं होती। हमने पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिस स्थिति से हम 400+ तक पहुंचे थे, वो बल्लेबाजों द्वारा किया गया शानदार काम था।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

अपनी बात खत्म करते हुए राहुल ने कहा, 'पुजारा, श्रेयस ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और ऋषभ उस जवाबी आक्रमण के साथ गए, वो इसी तरह खेलते हैं। अच्छा है कि बल्लेबाजों ने ऐसा किया और निचले क्रम ने भी योगदान दिया, इससे आपको टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का आत्मविश्वास मिलता है। हमने पहली पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने मैच को सेट कर दिया। शुभमन और पुजारा ने बल्लेबाजी के अवसर का उपयोग किया, उनके लिए बहुत खुशी की बात है। दोनों पारियों में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे काफी खुश हूं। पिच वास्तव में गेंदबाजों की उतनी मदद नहीं कर रही थी। तेज गेंदबाजों को विकेट मिले, उमेश ने कुछ शानदार गेंदबाजी की और हमें खेल में वापस ला दिया। मैं इस बात की चिंता करने वाला नहीं हूं कि हम क्या बेहतर कर सकते थे। हम अगले कुछ दिनों तक आराम करने वाले हैं और फिर सोचेंगे कि हमें आगे क्या करना है।'

Advertisement

Advertisement