Advertisement

भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की घोषणा

मेलबर्न, 21 फरवरी | कंधे की चोट से उबरने के बाद मेग लैनिंग को भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। सात माह बाद वापसी करने वाली लैनिंग की टीम इस दौरे पर भारत

Advertisement
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 21, 2018 • 05:17 PM

मेलबर्न, 21 फरवरी | कंधे की चोट से उबरने के बाद मेग लैनिंग को भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। सात माह बाद वापसी करने वाली लैनिंग की टीम इस दौरे पर भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी सोफी मोलिनेक्स और निकोला कारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगी। 

मोलिनेक्स और निकोला को दोनो प्रारूपों के लिए चुना गया है और ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया टीम के साथ वनडे और टी-20 प्रारूप में पदार्पण करेंगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 21, 2018 • 05:17 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत दौरे पर हालांकि, आस्ट्रेलिया के पास उसकी दो अहम खिलाड़ी ताहिला मेक्ग्राथा और लॉरेन चीटल नहीं होंगी। दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं। 

लैनिंग की बात की जाए, तो उन्होंने आस्ट्रेलिया टीम के साथ अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच जुलाई में विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अगस्त में उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। 

आस्ट्रेलिया की टीम तीन मार्च को भारत के लिए रवाना होगी, जहां वह छह और आठ मार्च को अभ्यास मैच खेलेगी और इसके बाद दोनों टीमों के बीच वड़ोदरा में 12 मार्च को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।  इसके बाद आस्ट्रेलिया मुंबई में इंग्लैंड और मेजबान भारत के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलेगी। 

आस्ट्रेलिया वनडे टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेनस (उप-कप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कारे, एश्ले गार्डर्नर, एलेसा हेली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, सोफी मोलिनुक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन स्कट, बेलिंडा वाकारेवा, एलेसे विलानी और अमांडा-जेड वेलिंगटन

आस्ट्रेलिया टी-20 टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), मेग लानिंग (कप्तान), राचेल हेनस (उपकप्तान), निकोला कारे, एश्ले गार्डनर, एलेसा हेली (विकेटकीपर), जेस जोनासन, डेलेसा किमिनेसे, सोफी मोलिनुक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, नाओमी स्टॉलेनबर्ग, एलेसे विलानी और अमांडा-जेड वेलिंगटन। 

Trending

Advertisement

Advertisement