Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी चिंता, कहा- गेंदबाजी हमारी समस्या है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि बहुत सारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं। इसलिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए परिस्थितियों से अनुकूल होने के लिए हम पहले पर्थ जा रहे हैं। 15 सदस्यीय दल में

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी चिंता, कहा- गेंदबाजी हमारी समस्या है
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी चिंता, कहा- गेंदबाजी हमारी समस्या है (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 05, 2022 • 02:40 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि बहुत सारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं। इसलिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए परिस्थितियों से अनुकूल होने के लिए हम पहले पर्थ जा रहे हैं। 15 सदस्यीय दल में से आधे लोग ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे हैं।

IANS News
By IANS News
October 05, 2022 • 02:40 PM

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज का तीसरा मैच हारने के बाद कहा,"हमने सीरीज से पहले कहा था कि हम बेहतर होते जाएंगे। तीनों विभागों में अच्छा करने के बाद भी हम बेहतर होना चाहते हैं। पिछली दो सीरीज में हमने देखा कि विपक्षी टीमें अद्भुत खेल दिखाकर आपको चुनौती देती है। बहुत विभागों पर हमें मेहनत करनी है।"

Trending

कप्तान ने कहा, "गेंदबाजी हमारी समस्या है, हमें उस पर काम करना होगा। हम वापस जाकर देखेंगे कि ऐसी कठिन टीमों के विरुद्ध हम क्या बेहतर कर पाएंगे। हम कठिन प्रश्नों के उत्तर खोजते रहेंगे। बहुत सारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं। इसलिए परिस्थितियों से अनुकूल होने के लिए हम पहले पर्थ जा रहे हैं। 15 सदस्यीय दल में से आधे लोग ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी अभ्यास मैच आयोजित किए हैं जहां हमें अच्छी तैयारी करने का अवसर मिलेगा। बुमराह के बाहर होने के बावजूद हमारे पास ऐसा गेंदबाज है जिसके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। मैं उसका नाम तो नहीं जानता लेकिन जल्द ही पता चलेगा।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत ने आखिरी मैच हारने के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती।
 

Advertisement

Advertisement