IPL 2025: CSK के हार के चौके के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने बताया, पिछले 4 मैच क्या बना हार का बड़ा कारण (Image Source: Twitter)
पंजाब किंग्स (PBKS) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 18 रन से हरा दिया। पांच मैचों में यह चेन्नेई की लगातार चौथी हार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रन और शशांक सिंह ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करचे हुए चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट गवाकर 201 रन ही बना पाई। जिसमें डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 69 रन और शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए।