Advertisement

सिर्फ 8 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बनेगा वेस्टइंडीज का नया कप्तान

8 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के नए कप्तान बन सकते हैं। खबरों के अनुसार डेरेन सैमी को कप्तानी से हटाए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 08, 2016 • 14:59 PM
 सिर्फ 8 मैच खेलने वाले ये खिलाड़ी बना वेस्टइंडीज का नया कप्तान
सिर्फ 8 मैच खेलने वाले ये खिलाड़ी बना वेस्टइंडीज का नया कप्तान ()
Advertisement

8 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के नए कप्तान बन सकते हैं। खबरों के अनुसार डेरेन सैमी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस खाली पद को लिए कार्लोस ब्रैथवेट का नाम सबसे आगे चल रहा है। जरूर पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक

आपको बता दें कि ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी20 फाइनल में 4 गेंदों में 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने के बाद सुर्खियों में आए थे। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, अचानक आंद्रे रसेल हो गए बेहोश

Trending


ब्रैथवेट ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 14 वन डे औऱ 8 टी-20 मैच खेले हैं। अगर वह वेस्टइंडीज बोर्ड द्वारा कप्तान चुन लिए जाते हैं तो वह सबसे कम मैच खेलकर कप्तान बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। उनसे पहले ऐसा जेसन होल्डर के साथ भी हुआ है। जब उन्होंने केवल 8 टेस्ट मैच खेले थे तब उन्हें वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। 
कैरेबियाई मीडिया के अनुसार डैरेन सैमी को कप्तानी से हटाने के बाद वेस्टइंडीज़ के चयनकर्ताओं ने लिमिटेड ओवर कप्तानी के लिए कार्लोस ब्रैथवेट का नाम वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड को भेज दिया है। अब बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी है।  जरूर देखें: गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन की लव स्टोरी जानकर आप हैरान हो जाएगें

ब्रैथवेट के कप्तान बनने की खबर पर वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज़ टिनो बेस्ट ट्वीट के जरिए पुख्ता कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर उन्हें कप्तान बनने की बधाई भी दे डाली। 

यहां देखें टिनोट बेस्ट का वह ट्वीट