चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने आईपीएल(IPL) 2025 में अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की। चहल ने 19वें ओवर में चार विकेट लेकर न सिर्फ चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका, बल्कि आईपीएल इतिहास में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। यह चेन्नई के खिलाफ ली गई पहली आईपीएल हैट्रिक है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक झटकी। यह चहल के आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक थी, जो उन्होंने अपने तीसरे ओवर यानी पारी के 19वें ओवर में पूरी की। इसी के साथ वे आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
19वें ओवर की पहली गेंद वाइड थी, इसके बाद धोनी ने छक्का जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर चहल ने धोनी को चलता किया। इसके बाद दीपक हुड्डा ने दो रन लिए, फिर चहल ने उन्हें प्रियंश आर्य के हाथों कैच करवाया। अगली दो गेंदों पर अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर चहल ने हैट्रिक पूरी की। उन्होंने विकेट लेने के बाद अपने ट्रेडमार्क ‘मेम पोज़’ में जश्न भी मनाया।