CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: रोमारियो शेफर्ड को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में (CCH vs DD Dream11 Prediction)
CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) का 36वां मुकाबला चट्टोग्राम वाइकिंग्स और ढाका डोमिनेटर्स के बीच शनिवार 17 फरवरी को भारतीय समय अनुसार शाम 6 बजे से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड पर दांव खेल सकते हैं। शेफर्ड ने पिछले मैच में बॉल और बैट दोनों से ही कहर ढाया था। उन्होंने 30 गेंदों पर 66 रन बनाए थे और 3 विकेट भी झटके थे। शेफर्ड के पास 110 टी20 मुकाबलों का अनुभव है ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
CCH vs RAN Match Details: