Advertisement

CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: रोमारियो शेफर्ड को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) का 36वां मुकाबला चट्टोग्राम वाइकिंग्स और ढाका डोमिनेट्स के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: रोमारियो शेफर्ड को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में
CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: रोमारियो शेफर्ड को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में (CCH vs DD Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 17, 2024 • 01:02 PM

CCH vs DD, BPL 2024 Dream11 Prediction: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) का 36वां मुकाबला चट्टोग्राम वाइकिंग्स और ढाका डोमिनेटर्स के बीच शनिवार 17 फरवरी को भारतीय समय अनुसार शाम 6 बजे से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 17, 2024 • 01:02 PM

इस मुकाबले में आप वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड पर दांव खेल सकते हैं। शेफर्ड ने पिछले मैच में बॉल और बैट दोनों से ही कहर ढाया था। उन्होंने 30 गेंदों पर 66 रन बनाए थे और 3 विकेट भी झटके थे। शेफर्ड के पास 110 टी20 मुकाबलों का अनुभव है ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

Trending

CCH vs RAN Match Details:

दिन - शनिवार, 17 फरवरी 2024
समय - 06:00 PM IST
वेन्यू - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम

CCH vs DD Pitch Report:

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम ने बीपीएल 2024 में अब तक कुछ हई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 202 है। शाम के मुकाबले में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकता है।

CCH vs DD, Head to Head Record:

कुल - 16
चट्टोग्राम वाइकिंग्स - 10
ढाका डोमिनेटर्स - 06

Advertisement

Read More

Advertisement