एशिया कप के फाइनल में लिटन दास ने शतक जमाकर बना दिया ऐसा कमाल का रिकॉर्ड
28 सितंबर। एशिया कप के फाइनल में लिटन दास ने कमाल कर दिया और अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। स्कोर अपडेट गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर लिटन दास और मेहदी हसन आए
28 सितंबर। एशिया कप के फाइनल में लिटन दास ने कमाल कर दिया और अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। स्कोर अपडेट
गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर लिटन दास और मेहदी हसन आए थे। दोनों ने मिलकर 120 रन की साझेदारी करी थी जो बांग्लादेश के लिए ओपनर के तौर पर किया गया सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
Trending
लिटन दास बांग्लादेश के तरफ से वनडे में भारत के खिलाफ शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।लिटन दास के अलावा आलोक कपली और मुशफिकुर रहीम ने शतक जमाया है।
Bangladesh batsmen to score a century against India in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 28, 2018
Alok Kapali, Karachi, 2008
Mushfiqur Rahim, Fatullah, 2014
Liton Das, Dubai, 2018* #INDVsBAN
हालांकि एक तरफ से लिटन दास शतक जमाने में सफल रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के 5 विकेट गिर गए हैं।
Centuries in Asia Cup finals:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 28, 2018
Marvan Atapattu v Pakistan, Dhaka, 2000
Sanath Jayasuriya v India, Karachi, 2008
Fawad Alam v Sri Lanka, Dhaka, 2014
Lahiru Thirimanne v Pakistan, Dhaka, 2014
Liton Das v India, Dubai, 2018*#INDVsBAN