Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO धोनी को ऐसे याद कर भावुक हुए युजवेंद्र चहल, कहा यह सीट अभी भी है खाली !

28 जनवरी। भारतीय टीम तीसरे टी-20 के लिए ऑकलैंड से हेमिल्टन पहुंच गआ है। 29 जनवरी को सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2- 0 से आगे है।  आपको बता दें कि ऑकलैंड से टीम बस

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 28, 2020 • 11:50 AM
VIDEO धोनी को ऐसे याद कर भावुक हुए युजवेंद्र चहल, कहा यह सीट अभी भी है खाली ! Images
VIDEO धोनी को ऐसे याद कर भावुक हुए युजवेंद्र चहल, कहा यह सीट अभी भी है खाली ! Images (twitter)
Advertisement

28 जनवरी। भारतीय टीम तीसरे टी-20 के लिए ऑकलैंड से हेमिल्टन पहुंच गआ है। 29 जनवरी को सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2- 0 से आगे है। 

आपको बता दें कि ऑकलैंड से टीम बस में सवार होकर हैमिल्टन जाने के क्रम में भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर चहल टीवी पर क्रिकेटरों से बात की। बस यात्रा के दौरान ही चहल ने बुमराह, शमी, केएल राहुल और ऋषभ पंत से न्यूजीलैंड के बारे में बात की और उनसे जानना चाहा कि न्यूजीलैंड उनको कैसा देश लगता है।

Trending


वहीं चहल हर खिलाड़ी के पास जाकर उनका इंटरव्यू कर रहे थे। ऐसे में जब आखिर में चहल बस के आखिरी सीट पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यह सीट उस खिलाड़ी की है जो लैंजेंड है। यहां पर माही भाई बैठते हैं। माही भाई को हम सभी काफी मिस कर रहे हैं। चहल जब ये कह रहे थे तो उनके चहेरे पर इमोशन के भाव झलक रहे थे।

गौरतलब है कि धोनी टीम इंडिय से वर्ल्ड कप के बाद से ही बाहर हैं। देखना दिलचस्प है कि धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं। 


Cricket Scorecard

Advertisement