PBKS के नेट्स में चहल का ह्यूमर, मोहम्मद रिजवान की 'Yes, it is a two' लाइन की मजेदार नकल ; देखिए VID (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमेशा से खिलाड़ियों के लिए खुद को दोबारा साबित करने का सबसे बड़ा मंच रहा है। कुछ ऐसा ही इरादा लेकर इस बार मैदान में उतर रहे हैं Yuzvendra Chahal। पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने जा रहे इस स्टार लेग स्पिनर ने अपनी नई टीम के कैंप में कदम रखते ही माहौल हल्का-फुल्का बना दिया। लेकिन उनके इरादे पूरी तरह गंभीर हैं—एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का रास्ता बनाना।
PBKS के ट्रेनिंग सेशन के दौरान चहल का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की फेमस लाइन “Yes, it is a two” की नकल की, तो वहीं टीम के साथी Shashank Singh को छेड़ते हुए कहा, “डर गए क्या?” इस मजेदार पल का वीडियो चहल ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो फैंस के बीच वायरल हो गया।
VIDEO: