Advertisement
Advertisement
Advertisement

2 साल का बैन झेल रहे शाकिब अल हसन ने बताया,वापसी में क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती

ढाका, 12 मई| बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा है कि बैन खत्म होने के बाद जब वह दोबारा क्रिकेट शुरू करेंगे तो उन्होंने जहां क्रिकेट छोड़ी थी, वहां से शुरू करना उनके लिए चुनौती होगी। शाकिब

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 12, 2020 • 10:25 AM
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan (Twitter)
Advertisement

ढाका, 12 मई| बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा है कि बैन खत्म होने के बाद जब वह दोबारा क्रिकेट शुरू करेंगे तो उन्होंने जहां क्रिकेट छोड़ी थी, वहां से शुरू करना उनके लिए चुनौती होगी।

शाकिब को आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उनका बैन 29 अक्टूबर 2020 को खत्म होगा। शाकिब के मुताबिक, उनके लिए चुनौती उस उच्च स्तर के पैमाने को हासिल करने की होगी जो उन्होंने अपने लिए तय किए हैं।

Trending


2019 विश्व कप में शाकिब काफी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने आठ पारियों में 606 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे। विश्व कप में उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।

क्रिकबज ने शाकिब के हवाले से लिखा है, "सबसे पहले मैं खेल में लौटना चाहता हूं। मैं चार-पांच महीने बाद वापसी करूंगा।"

उन्होंने कहा, "इससे पहले कोई फैसला नहीं लिया गया है। सबसे बड़ी चुनौती मेरे लिए यह है कि मैं वहीं से शुरू करूं जहां मैं रुका था। मैं यही अपने आपसे उम्मीद कर रहा हूं। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement