Challenges for BCCI in executing IPL 2021 in UAE (Image Source: Google)
आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हुआ लेकिन कई टीमों के बायोबबल में कोरोना के मामले बढ़ जाने के कारण लीग को 29 मैचों के बाद ही रोक दिया गया। अब बीसीसीआई ने बचे हुए 31 मैचों को करवाने के लिए यूएई को चुना है जहां 2020 का पूरा आईपीएल खेला गया था।
जब आईपीएल स्थगित हुआ था तब बीसीसीआई ने इस बात पर जोर दिया था की अगर सीजन पूरा नहीं खेला गया तो इससे बोर्ड को करीब 200 करोड़ का बड़ा नुकसान होगा।
लेकिन यूएई में आईपीएल करवाने का फैसला बीसीसीआई के लिए काफी मुश्किल पड़ रहा है और इस बीच कई बड़े सवाल सामने आ रहे हैं।