Advertisement

अंजिक्य रहाणे ने कहा, डे-नाइट टेस्ट में ये चीज है बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती

कोलकाता, 24 नवंबर| भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि डे-नाइट टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए लाइट्स में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है। भारत इस समय यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला...

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2019 • 11:47 AM

कोलकाता, 24 नवंबर| भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि डे-नाइट टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए लाइट्स में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है। भारत इस समय यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला डे-नाइट प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है। भारत इस मैच में बांग्लादेश को मात देने में चार विकेट से दूर लग रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2019 • 11:47 AM

मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा, "यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और इसका हिस्सा बनना अच्छा है। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि पहले और दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन लाइट्स में बल्लेबाजी करना, देर से स्विंग ले रही गेंदों के सामने खेलना, बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण है।"

Trending

उन्होंने कहा, "सांझ का समय हमेशा चुनौती वाला होता है। पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होता। बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है। इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है।
 

Advertisement

Advertisement