Advertisement

चामिंडा वास ने अचानक श्रीलंका के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा, कारण है चौंकाने वाला

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) ने श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नियुक्त होने के महज तीन दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।...

Advertisement
Cricket Image for चामिंडा वास ने अचानक श्रीलंका के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा, कारण है चौंकाने
Cricket Image for चामिंडा वास ने अचानक श्रीलंका के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा, कारण है चौंकाने (Chaminda Vaas, Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Feb 23, 2021 • 01:40 PM

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) ने श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नियुक्त होने के महज तीन दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।

IANS News
By IANS News
February 23, 2021 • 01:40 PM

वास को आने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया था। लेकिन टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से ठीक पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एसएलसी के बयान के अनुसार, वास ने साथ ही बोर्ड को यह भी बताया है कि वह विंडीज दौरे में सहायक स्टाफ के तौर पर भी नहीं जा पाएंगे।

Trending

एसएलसी ने बयान जारी कर कहा, "वास का इस्तीफा श्रीलंका टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से ठीक पहले आया है। यह काफी दुखद है कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के कारण आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में वास अपने निजी वित्तीय लाभ के कारण गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं।"

निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे चुके डेविड साकेर के बाद वास को नया तेज गेंदबाजी कोच चुना गया था। श्रीलंका को विंडीज के साथ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरूआत तीन मार्च को होगी। सभी मुकाबले एंटीगा में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।
 

Advertisement

Advertisement