Advertisement

Champions One-Day Cup: पाकिस्तान क्रिकेट का उड़ा मजाक, फील्डिंग के दौरान एक बार फिर हुआ ये बड़ा ब्लंडर, देखें Video

पाकिस्तान में खेले जा रहे चैंपियंस वनडे कप के 5वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे एक बार पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा है।

Advertisement
 Champions One-Day Cup: पाकिस्तान क्रिकेट का उड़ा मजाक, फील्डिंग के दौरान एक बार फिर हुआ ये बड़ा ब्लंड
Champions One-Day Cup: पाकिस्तान क्रिकेट का उड़ा मजाक, फील्डिंग के दौरान एक बार फिर हुआ ये बड़ा ब्लंड (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 16, 2024 • 08:21 PM

पाकिस्तान में इस समय डोमेस्टिक टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप का पहला सीजन खेला जा रहा है। ऐसे में लायंस और पैंथर्स के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक बार फिर से मजाक बना। मैच के दौरान लायंस के फील्डरों ने स्लिप में एक बार फिर ब्लंडर कर दिया जिससे पैंथर्स के सैम अयूब (Saim Ayub) को जीवनदान मिल गया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 16, 2024 • 08:21 PM

पारी का पहला ओवर करने लायंस के कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आये। अफरीदी ने दूसरी गेंद सैम को फुल-लेंथ गेंद जो पांचवें स्टंप के आसपास पिच हुई। सैम ने इस गेंद पर अपने शरीर से दूर ड्राइव लगाने की कोशिश की। ऐसे में गेंद सैम के बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और  मोटा बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप के फील्डरों की ओर चली गई। 

Trending

यह एक आसान कैच माना जा रहा था, लेकिन पहली स्लिप का फील्डर और दूसरी स्लिप का फील्डर इस बात को लेकर असमंजस में थे कि गेंद किसे मिलेगी। वे हिले नहीं और गेंद चार रनों के लिए चली गयी। इस चीज को देखकर लायंस के कप्तान काफी गुस्से में नजर आये। पाकिस्तान टीम में इस तरह की फील्डिंग की घटनाएं होती रहती है और उनका मजाक बनता रहता है। हालांकि वो इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और मात्र 10(20) रन बनाकर आमेर यामीन की गेंद पर आउट हो गए। 

चैंपियंस वन-डे कप के 5वें मैच में पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 283 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 90(97) रन मुबासिर खान ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा हैदर अली ने 99 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लायंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अफरीदी और अहमद दानियाल को मिले। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस 35.2 ओवर में 199 के स्कोर पर ढेर हो गयी और 84 रन से हार गयी। टीम की तरफ से सवसे ज्यादा 60(62) रन इमाम उल हक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। पैंथर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कप्तान शादाब खान और उसामा मीर को हासिल हुए। 

Advertisement

Advertisement