पाकिस्तान में इस समय डोमेस्टिक टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप का पहला सीजन खेला जा रहा है। ऐसे में लायंस और पैंथर्स के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक बार फिर से मजाक बना। मैच के दौरान लायंस के फील्डरों ने स्लिप में एक बार फिर ब्लंडर कर दिया जिससे पैंथर्स के सैम अयूब (Saim Ayub) को जीवनदान मिल गया।
पारी का पहला ओवर करने लायंस के कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आये। अफरीदी ने दूसरी गेंद सैम को फुल-लेंथ गेंद जो पांचवें स्टंप के आसपास पिच हुई। सैम ने इस गेंद पर अपने शरीर से दूर ड्राइव लगाने की कोशिश की। ऐसे में गेंद सैम के बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और मोटा बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप के फील्डरों की ओर चली गई।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 16, 2024
यह एक आसान कैच माना जा रहा था, लेकिन पहली स्लिप का फील्डर और दूसरी स्लिप का फील्डर इस बात को लेकर असमंजस में थे कि गेंद किसे मिलेगी। वे हिले नहीं और गेंद चार रनों के लिए चली गयी। इस चीज को देखकर लायंस के कप्तान काफी गुस्से में नजर आये। पाकिस्तान टीम में इस तरह की फील्डिंग की घटनाएं होती रहती है और उनका मजाक बनता रहता है। हालांकि वो इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और मात्र 10(20) रन बनाकर आमेर यामीन की गेंद पर आउट हो गए।