Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान का सेमीफाइनल का सपना टूटा, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 180 र (Image Source: Twitter)
England vs South Africa Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने शनिवार (1 मार्च) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है और साउथ अफ्रीका टॉप 4 में पहुंच गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी इंग्लैंड अगर 206 रन या उससे ज्यादा रन से इस मुकाबले में जीत हासिल करनी थी, तो ही अफगानिस्तान टॉप 4 में पहुंच पाती। अब साउथ अफ्रीका भले ही मुकाबला हार भी जाए, लेकिन सेमीफाइनल में जगह पक्की है। भारत, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
इंग्लैंड को 9 रन के कुल स्कोर पर फिलिप सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 37 रन तक बेन डकेड (24) औऱ जैमी स्मिथ (0) भी पवेलियन लौट गए।