जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक से की वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले चौथे AUS क्रिक (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने शनिवार (22 जनवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिश ने 86 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छ्क्के जड़े।
ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने
इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के चौथे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जडऩे का कारनामा किया है। इससे पहले शेन वॉटसन, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था।